रुद्रपुर : पेट्रोल पंपों पर मिलावट खोरी के खिलाफ एसडीएम ने छापेमारी की जिससे आसपास हड़कंप मच गया. दरअसल जिला प्रशासन को जिला मुख्यालय के कई पेट्रोल पंपों पर मिलावट खोरी की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद एसडीएम सदर युक्ता मिश्रा ने अचानक कई पम्पों पर छापेमारी शुरू कर दी.
नैनीताल हाईवे पर नए बने पीएसी पेट्रोल पंप के अलावा कलेक्ट्रेट के पेट्रोल पंप पर एसडीएम दल बल के साथ जा पहुंची. पेट्रोल पंप पर मशीनों की रीडिंग जांच कर एसडीएम ने पेट्रोल व डीजल की मात्रा को मापा. इसके बाद मानकों के अनुसार उपभोक्ताओं को मिल रही सुविधाओं को जांचने के लिए एसडीएम ने ना केवल शौचालय, फर्स्ट एड जैसी सुविधाओं की जानकारी ली बल्कि पंप कर्मियों को भी सख्त हिदायत देकर मौके पर ही वाहन स्वामियों को सही क्वालिटी का ईंधन मुहैया कराने के आदेश दिए. एसडीएम की कार्यवाही से पंप संचालकों में खासी बेचैनी देखी गई.