बाजपुुुर। यहां एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर होटल मालिक सहित चार युवकों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से 21 हजार नकद और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं, जबकि मौका पाकर एक शख्स फरार हो गया। पुलिस को इस मामले को दबाने के लिए काफी दबाव पड़ा। खबरें हैं कि राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने पुलिस पर मामला रफा दफा करने का दबाव डाला। पुलिस को काफी दिनों से इस होटल में देहव्यापार की खबरें मिल रहीं थीं।
शनिवार देर रात सीओ एमसी बिंजौला और नवनियुक्त कोतवाल तुषार बोरा ने पुलिस बल के साथ दोराहा रोड स्थित होटल कैहलो फूड प्लाजा में छापामारी की। कमरा नंबर 201 में चार पुरुष और एक महिला और कमरा नंबर 107 में एक पुरुष और एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
कमरा नंबर 201 से गिरफ्तार महिला से 15520 रुपये और दूसरे कमरे से गिरफ्तार महिला से 5480 रुपये और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। इस बीच केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर निवासी उदयपाल फरार हो गया।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने पकड़े गए बाजपुर के स्टेशन रोड निवासी संजीव कुमार, यूपी के गांव लाहौरी जिला रामपुर निवासी सुरेंद्र सिंह, लच्छीवाला रामपुर निवासी प्रेमपाल, होटल मालिक कुलवीर सिंह और दोनों महिलाओं के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया ह