रामनगर। रामनगर के निकटवर्ती जंगल से लगे गांव के नजदीक के एक रिजॉर्ट में देह व्यापार का धंधा चल रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस ने रिजॉर्ट पर अचानक छापेमारी की और मौके से कई युवक-युवतियों का हिरासत में लिया.
दरअसल रामनगर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि गांव से सटे एक रिजॉर्ट में सैक्स रैकेट चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने बीती रात में छापा मारकर आपत्तिजनक स्थिति में 6 लड़कियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया. जानकारी मिली है कि सभी युवक-युवतियां दिल्ली और उसके आसपास के रहने वाले हैं जो कि पैसों के लिए इस काम में आए। पुलिस ने हिरासत में लेकर सबसे पूछताछ शुरु कर दी है.