देहरादून। जहरीली शराब ने फिर एक बार अपना कहर बरपाया है। जहरीली शराब के सेवन से अब तक छह लोगों की मौत की खबर है। चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहरीली शराब बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने बेची थी।
देहरादून के नेशविला रोड इलाके में बनी एक बस्ती में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। जहां ये कांड हुआ वो बीजेपी विधायक गणेश जोशी के घर से कुछ ही दूरी पर है। यहां छह लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई जबकि चार लोगों को गंभीर स्थिती में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
हैरानी की बात ये है कि तीन लोगों की मौत गुरुवार को हो गई थी लेकिन इन मौतों को छुपा कर रखा गया। तीन लोगों की मौत शुक्रवार को हुई। इसके बाद हंगामा बढ़ गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहरीली शराब का काम स्थानीय भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू के संरक्षण में होता है। घोंचू खुद इस धंधे में शामिल है। गौरतलब है कि घोंचू काफी वक्त से फरार है और पुलिस उसे तलाश नहीं कर पाई है। हालांकि इस बीच घोंचू के शुभकामनाओं के पोस्टर शहर में छपते रहें हैं।