पौड़ी की बेटी की मौत ने पूरे उत्तराखंड की आंखे नम कर दीं हैं। हर कोई पौड़ी की बेटी के दुख से गमजदा है। लोगों में गुस्सा भी और मन में सवाल भी हैं। आखिर क्या गलती थी उस बेटी की जिसे एक दरिंदे ने जिंदा जला दिया। आखिर अब उस लड़की की अकेली मां का क्या होगा? कैसे वो इतना बड़ा दुख सहन कर पाएगी।
उत्तराखंड के लोगों और खासकर युवाओं में गुस्सा उस दरिंदे को लेकर भी जिसने इस वहशीआना वारदात को अंजाम दिया। अब लोग उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहें हैं।
ये भी पढ़िए – बहुत दुखद – जिंदा जलाई गई उत्तराखंड की बेटी हार गई जिंदगी की जंग, अस्पताल में मौत
गौरतलब है कि पौड़ी में बीएसई सेकेंड ईयर की छात्र अपने घर जा रही थी इसी बीच एक शख्स ने उसपर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था। बाद में लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
वहीं उत्तराखंड की बेटी की मौत पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम ने परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ऐसी घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीएम ने साफ किया है कि महिलाओं के उत्पीड़न पर सरकार सख्त है।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी पौड़ी की बेटी की मौत पर गहरा दुख जताया है। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
ये भी पढ़िए – यही है पौड़ी की बेटी को जलाने वाला दरिंदा, फोन करके कहा था, मैंने तुम्हारी बेटी को जला दिया