देहरादून में डीआईटी के हॉस्टल में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कालेज में मेधावी छात्र के रुप में पहचान बनाने वाले युवक की आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।।
बिहार के गोपाल गंज निवासी सुमित कुमार (21) मसूरी रोड स्थित डीआईटी विवि में बीटेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह यहां ब्वॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 225 में रहता था। शनिवार शाम चार बजे तक उसका कमरा नहीं खुला तो साथी छात्राें को शक हुआ। बाहर से आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पिछले दरवाजे से कमरे में प्रवेश किया। उन्हाेंने देखा कि कमरे के अंदर सुमित पंखे पर लटका हुआ है।
छात्र के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही विवि के अधिकारी भी मौके पर आ गए। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर बारीकी से जांच पड़ताल कराई गई। वीडियोग्राफी कराकर शव को नीचे उतारा गया। सुमित के कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
फोन और लैपटॉप की जांच पड़ताल से पता चला कि सुमित ने शुक्रवार रात 12 बजे तक गाने सुने और कई मैसेज भी किए। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सुमित ने यह कदम क्यों उठाया। सुमित के परिजनाें को इस अनहोनी की जानकारी दे दी गई है।