उत्तराखंड के शांत और सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश लगातार जारी है। ऐसा ही एक वीडियो फिर एक बार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक खुले आम तमंचे लहरा रहें हैं। इन युवकों का फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। पांचों युवक लोगों को तमंचा खरीदने की सलाह भी दे रहे हैं। सनसनीखेज वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पांच युवक खड़े हैं। इनमें दो युवक तमंचे से फायरिंग करते दिख रहे हैं। इसके साथ लोगों को 5000 हजार का मोबाइल खरीदने की बजाय 2500 का तमंचा खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
हालांकि कुछ लोग इसे रुद्रपुर से जुड़ा बता रहे हैं। लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवक कहां के रहने वाले हैं और यह वीडियो कब बनाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद एएसपी देवेंद्र पींचा ने जांच के आदेश दिए हैं। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।