उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए अब सरकार ने हौसला अफजाई की शुरुआत का मन बना लिया है , और इसी के तहत सरकार अब टीचर ऑफ़ द मंथ सम्मान देगी I पुरस्कार के लिए प्राथमिक (कक्षा एक से पांच), उच्च प्राथमिक (छह से आठ), माध्यमिक (कक्षा नौ व दस) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 व 12) स्तर पर एक-एक शिक्षक का चयन किया जाएगा। इसके लिए जिला, मंडल और राज्य स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। शिक्षकों का चयन शैक्षणिक और अन्य सहायक गतिविधियों के आधार पर किया जाएगा।चयनित शिक्षकों के विद्यालयों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसमें से 15 हजार रुपये की नगद धनराशि या उतनी कीमत का स्मार्ट फोन, टैबलेट, ई-बुक चयनित शिक्षक को प्रदान किया जाएगा।
राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान एवं महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ज्योति यादव ने इसकी चयन प्रक्रिया के संशोधित आदेश जारी किए हैं।जिला स्तर पर अधिकतम 50 और मंडल व राज्य स्तर पर पांच-पांच अंक में से मूल्यांकन किया जाएगा। शिक्षकों को जिला स्तर पर 30 अंक मासिक परीक्षा में छात्रों की संप्राप्ति स्तर और 20 अंक कार्यानुभव, अध्यापक डायरी, प्रतिभा दिवस, नवाचारी प्रयोग आदि सहायक कार्यों के आधार पर दिए जाएंगे। इसके बाद मंडल स्तर पर मंडलीय अपर निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति और राज्य स्तर पर अधिकतम पांच-पांच अंक का मूल्यांकन होगा। कुल 60 अंकों में से शिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस तरह से हर स्तर( प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षकों का चयन किया जायेगा I