
युवक का एक तरफा प्यार एक ब्रिलियंट स्टूडेंट के जीवन में ग्रहण बन गया। बेटी पढ़ लिखकर मां का सपना पूरा करना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही परिवार की खुशियां उजड़ गई। बेटी के शव को देख मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि गत रविवार को परीक्षा देकर आने के दौरान रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। युवक के खिलाफ दादी ने तहरीर लिखकर सजा की मांग की थी।
घटना से उसकी विधवा मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवती के पिता का पांच वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। एक बड़ी बहन है, जिसका विवाह हो चुका है। वर्ष 2013 में बीमारी के चलते पिता का निधन होने के बाद युवती की मां किसी प्रकार उसे पढ़ा रही थी। बेटी पढ़कर अपनी मां को बेहतर जीवन देना चाहती थी।
वहीं इस आरोपी के खिलाफ लोगों में खासा नाराजगी है। उत्तराखंड में लोग इसे फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहें हैं।