रामनगर के जस्सा गांजा स्थित सेंट जेसेफ स्कूल की बस ने सुबह 3 साल के मासूम विमल को कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को गिफ्तार कर लिया। जैसे घटना की जानकारी लोगों को लगी।
भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि आये बसों से हादसे का डर बना रहता है। पुलिस पर भी चेकिंग नहीं करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।