उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और बड़ी गिरफ्तारी को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने राजकीय इंटर कॉलेज के एक अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। तनुज शर्मा नाम का ये टीचर इस पूरे गोरखधंधे के मास्टरमाइंड का खास आदमी था।
दरअसल लगातार हो रही गिरफ्तारियों से बाद पूछताछ में एसटीएफ को तनुज शर्मा के बारे में जानकारी मिली। तनुज उत्तरकाशी के नैटवाड़ में राजकीय इंटर कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन का टीचर है। एसटीएफ के मुताबिक तनुज बेहद शातिर किस्म का है और उसने परीक्षा से एक दिन पहले तकरीबन 20 परिक्षार्थियों को अपने घर बुलाया और सभी को प्रश्न पत्र के उत्तर याद कराए। यही नहीं तनुज ने कई परिक्षार्थियों को अन्य स्थानों पर पेपर उपलब्ध करा दिया।
बड़ी खबर। महेंद्र भट्ट के खिलाफ पुलिस में तहरीर, बयान से उन्माद फैलाने का आरोप
एसटीएफ ने तनुज शर्मा से लंबी पूछताछ की है। इस पूछताछ में एसटीएफ को कई अहम जानकारियां मिली हैं। तनुज ने इस पूरे पेपर लीक के मास्टर माइंड का खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है पेपर लीक का मास्टर माइंड यूपी में है। एसटीएफ की टीमें गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गईं हैं।
तनुज की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ को कई ऐसे अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी मिली है जो इस गोरखधंधे से जुड़े थे। एसटीएफ की छानबीन में पता चला है कि एक ही इलाके के अधिकतर युवाओं को पेपर बेचा गया। एसटीएफ ने ऐसे अभ्यर्थियों से सामने आकर अपना गुनाह कबूल करने की अपील की है। वरना एसटीएफ पता चलने पर गिरफ्तारी भी कर सकती है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube