देहरादून। नैनबाग में यमुनोत्री एनएच पर देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर है। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत बताई जा रही है जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया हैै।हादसे की जानकारी पुलिस को देर रात मिली।
वहीं अंधेरे के कारण पुलिस टीम को रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पडा़। नैनबाग पुलिस राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के लाखामंडल से नैनबाग की ओर जा रही स्विफ्ट कार यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलसू पुल के पास खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की गंभीर हालत है। दोनों घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। मारे गए सारे लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी लाखामंडल के रहने वाले हैं।