रुद्रपुर। सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के 1000 युवाओं को सहकारिता विभाग में जल्द नौकरियां दी जाएंगी। जल्द ही इसकी विज्ञप्ति जारी की जाएगी। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से किसानों को मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत एक लाख रुपये तक ऋण रहित ब्याज दिया जाएगा। प्रदेश में सात लाख किसानों को यह ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। महिला समूहों को भी पांच लाख रुपये तक ब्याज रहित ऋण दिलाया जाएगा। रुद्रपुर के इंदिरा चौक के पास सहकारिता विभाग की तीन एकड़ भूमि पर बनने वाले ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के भवन का डॉ. रावत ने भूमि पूजन और शिलान्यास के दौरान ये ऐलान किया।
बड़ी खबर – भाजपा का बड़ा नेता करता रहा महिला से बलात्कार, अश्लील क्लिप भी बनाई