रुद्रपुर। केमिकल ले जा रहे ट्रक को नो एंट्री में घुसने पर रोके जाने के बाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में शुक्रवार रात बवाल हो गया। ड्राइवर की पगड़ी निकालने के आरोप के बाद भड़के ड्राइवर पक्ष के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ में से किसी ने एसपी क्राइम पर हमला कर दिया। एक डंडा उनके भी सिर पर लग गया।
पुलिस के गनर का गला दबाकर गन छीनने की कोशिश की गई। गनर ने हवा में फायर किया तो भीड़ और उग्र हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ दिया। एक बड़े इलाके में लोगों को दौड़ाकर बाजार बंद करा दिया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 8.30 पर कैमिकल से भरा कैप्सूल ट्रक डीडी चौक के समीप नो एंट्री में घुस आया। सीपीयू ने उसको रोका तो चालक उन पर बिगड़ने लगा। सीपीयू वाले उसे थाने ले जाने लगे। अंबेडकर पार्क के पास उसने ट्रक को सड़क पर तिरछा खड़ा कर दिया और गाड़ी से बाहर निकल आगे चल रही सीपीयू की जिप्सी पर तलवार से हमला बोल दिया। सीपीयू दरोगा तो बच गए लेकिन जिप्सी के शीशे टूट गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 8.30 पर कैमिकल से भरा कैप्सूल ट्रक डीडी चौक के समीप नो एंट्री में घुस आया। सीपीयू ने उसको रोका तो चालक उन पर बिगड़ने लगा। सीपीयू वाले उसे थाने ले जाने लगे। अंबेडकर पार्क के पास उसने ट्रक को सड़क पर तिरछा खड़ा कर दिया और गाड़ी से बाहर निकल आगे चल रही सीपीयू की जिप्सी पर तलवार से हमला बोल दिया। सीपीयू दरोगा तो बच गए लेकिन जिप्सी के शीशे टूट गए।