देश के सात जिलों में गुरुवार को ओले गिरने और आंधी की आशंका है। 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान है। राजधानी दून समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
ये भी पढ़िए – उत्तराखंड की सियासत में नया भूचाल, इस बीजेपी नेता का बेटा बनेगा कांग्रेसी!
साथ ही ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी होने के आसार हैं। वहीं, गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। राजधानी दून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में ओले गिरने और आंधी की आशंका है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को बादल और हल्की बारिश के बावजूद मौसम में बहुत ज्यादा ठंडक नहीं रहेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा।
फेसबुक के लिए क्लिक करें – फेसबुक पर हमें लाइक करें