उत्तराखंड में स्वास्थय क्षेत्र में एक नई शुरुआत हुई है। राज्य की जनता को किफायती दरों पर उत्कृष्ट स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से देहरादून के क्लेंमनटाउन इलाके में वेलमेड हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है। वेलमेड अस्पताल अब औपचारिक रुप से कार्य करने लगा है। हॉस्पिटल की ओपीडी सेवाएं भी शुुरु हो गईं हैं। हॉस्पिटल का उद्घाटन कैंट बोर्ट के अध्यक्ष ब्रिगेेडियर सुभाष पंवार ने किया। इस मौके पर वेलमेड हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डा. पुनीत त्यागी और अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।
वेलमेड हॉस्पिटल एक मल्टिस्पेशियलिटी हॉस्पिटल है। यहां कार्डियक, न्यूरो, जनरल मेडिसिन, फैमिली मेडिसिन, पलमनोलॉजीस ऑर्थोपेडिक्स, गॉयन्कोलॉजी, ईएनटी, फिजियोथेरिपी, इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
इसके साथ ही डायग्नोस्टिक सेवाएं मसलन सीटी स्कैन, एमआरआई, ईसीजी, ईको, टीएमटी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।