उत्तराखंड के विधायक अगली बार जब शराबबंदी पर लेक्चर दें तो उनसे ये जरूर पूछ लीजिएगा कि उन्होंने खुद छोड़ी या नहीं? या फिर अपने साथी विधायकों की छुड़वा पाए या नहीं? उत्तराखंड के विधायकों के लिए देहरादून में बने विधायक हॉस्टल में शराब की बोतलें, रैपर और सिगरेट के खाली पैकेट बिखरे पड़े हैं।
ये खुलासा खुद विधानसभा अध्यक्ष के औचक निरीक्षण में हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ये सब कुछ अपनी आंखों से देखा। हालांकि ये देख कर विधानसभा अध्यक्ष को इतनी झेंप हुई कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह पाए। बस इतना ही कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
दरअसल कुछ दिनों पहले सदन में कांग्रेस के विधायकों ने विधायक हॉस्टल की बदहाली का मसला उठाया था। इसी शिकायत की जांच करने खुद विधानसभा अध्यक्ष पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष की जांच में जो कुछ सामने आया वो हैरान करने वाला था। हॉस्टल में जगह जगह फैली गंदगी देख विस अध्यक्ष का पारा चढ़ गया। कहां तक तो पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान में लगे हुए हैं और विधायक हॉस्टल में इतनी गंदगी। विस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से सफाई ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने के निर्देश दे दिए।
वहीं हॉस्टल की बदहाली से नाराज विस अध्यक्ष ने व्यवस्था अधिकारी को छह महीने के लिए कौसानी के लिए ट्रांसफर दे दिया।