हल्दवानी के भवाली के निगलाट में एक महिला ने कई लोगों के सामने खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली। दरअसल एक दिव्यांग महिला अपने पति के साथ इलाज करा कर नैनीताल से लौट रही थी। इसी बीच निगलाट के पास उसने बस ड्राइवर को उल्टी करने के लिए बस रोकने के लिए कहा।
बस ड्राइवर ने बस रोक दी। इसी बीच उल्टी करने की बात कह कर बस से उतरी महिला सड़क के किनारे पहुंची और खाई में छलांग लगा दी। बस में सवार सभी लोग देखते रह गए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही महिला की मौत हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को खाई से निकाला।
महिला के पति की माने तो वो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसका इलाज भी चल रहा था।
ये भी पढ़िए – फंसते जा रहें हैं निशंक, नामांकन रद्द होने का खतरा बढ़ा