डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में चावला चौक के पास यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे युवक को चीता कर्मियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित मूलरूप से अलवर, राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घटनाक्रम के अनुसार, चीता पुलिसकर्मी कांस्टेबिल जसवीर सिंह व सतवीर सिंह रोजाना की तरह गश्त पर थे। सुबह करीब सवा पांच बजे दोनों डीएवी चौक होते हुए चावला चौक पहुंचे तो करीब में स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में एक युवक को तोड़फोड़ करते देखा।
दोनों पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और युवक को बाहर जाने की चेतावनी दी। पुलिसकर्मियों को देख वह सकपका गया। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप कुमार आर्य पुत्र ओम प्रकाश आर्य निवासी संदलपुर, तहसील बानसूर, जिला अलवर, राजस्थान के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न के दौरान उसके पैसे खत्म हो गए। और पैसों के इंतजाम के लिए वो एटीएम को तोड़ने की कोशिश करने लगा।
नए साल का बर्फबारी से स्वागत, उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ से ढंके
पुलिस कर्मी उसे लेकर करनपुर चौकी पहुंचे, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चौकी इंचार्ज करनपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रदीप के बारे में राजस्थान पुलिस से डिटेल मंगाई गई है। मामले की विवेचना एसआइ नीलम मेहता को सौंपी गई है।