उत्तराखंड में मौसम श्रद्धालुओं की परीक्षा लेने की तैयारी में है। खास तौर पर केदारनाथ के दर्शन करने वालों के लिए मौसम बड़ी चुनौती बन सकता है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। ये यलो अलर्ट केदारनाथ की यात्रा को लेकर जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 से 20 मई तक रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे लोगों से बारिश होने की स्थिती में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई है।
वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अधिकारी भी सतर्क हैं। खासतौर पर उन जिलों के अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने के लिए कहा गया है जिन जिलों में चारों धाम आते हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी सर्तक रखा गया है।
केदारनाथ में तेज बारिश के साथ हवा चलने के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है। यात्रियों को भी सचेत रहने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ संबंधी जांचें भी की जा रहीं हैं।
वहीं बारिश के चलते यात्रा मार्ग के बाधित होने की आशंका भी है। लिहाजा संबंधित विभागों को वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube