उत्तराखंड में मौसम बदलने लगा है। राज्य में बारिश की शुरुआत होते ही जहां एक और पर्यटकों की संख्या में कमी आने लगी है वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ और दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बाद पर्यटन विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है।
दरअसल उत्तराखंड में 15 जून से मौसम में बदलाव हुआ है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश ने दस्तक दे दी है। पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं तेज बारिश हुई है। हालांकि अभी मानसून नहीं आया है लेकिन इसके बावजूद बारिश डराने लगी है।
मौसम विभाग की ओर से अब 18 से 21 जून तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राज्य के अलग अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही कहीं कहीं तेज हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में 22 जून तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक रोजाना केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड साहिब के कुछ क्षेत्रों व यात्रा मार्गें में बारिश के आसार बन रहे हैं। जिससे यात्रियों को ठंड की वजह से आंशिक परेशानी हो सकती है।
बद्रीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, मास्टर प्लान का लिया जायजा
राज्य के पर्यटन विभाग ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो मौसम के बारे में जानकारी लेकर ही राज्य की यात्रा पर आए। इसके साथ ही पर्यटकों को पंजीकरण कराकर ही राज्य में आने की सलाह दी गई है। पर्यटन विभाग ने कहा है कि यात्रा के दौरान गर्म कपड़े, ट्रैकिंग शूज इत्यादि का प्रबंध रखें। वहीं बारिश के चलते यात्रा मार्गों पर भूस्खलन और सड़कों के बंद होने की आशंका भी जताई गई है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube