मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। सीएम धामी ग्राउंड लेवल पर एक्टिव रहते हैं। अक्सर सीएम धामी अपने काम काज को लेकर चर्चाओं में रहते है। जनता धामी के इसी अंदाज से खुश भी रहती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अपने कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है। सीएम धामी ग्राउंड लेवल पर एक्टिव रहते है। अक्सर सीएम धामी अपने काम काज को लेकर चर्चाओं में रहते है। जनता धामी के इसी अंदाज से खुश भी रहती है।
अब सीएम धामी ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया कि वह फिर से चर्चाओं में है। सीएम धामी सारी वीआईपी व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए सीएम धामी जब जॉलीग्रांट एअरपोर्ट (Jolly Grant Airport) पर एक सामान्य यात्री की तरह फ्लाइट लेने पहुंचे तो लोग हैरान रह गए।

पूर्व डीजीपी के उपन्यास का हुआ विमोचन, CM पुष्कर सिंह धामी ने की तारीफ
दरअसल सीएम धामी को देहरादून से दिल्ली जाना था। इसके लिए वो जॉलीग्रांट से एलाअंस एयर (Alliance Air)की फ्लाइट लेने पहुंचे। एक सामान्य नागरिक की तरह सीएम धामी बोर्डिंग के बाद फ्लाइट के पास जाकर चुपचाप खड़े हो गए। न कोई सुरक्षा घेरा और न ही कोई प्रोटोकॉल। आसपास खड़े उनके सहयात्रियों को शायद ये आभास भी नहीं हुआ होगा कि उनके करीब एक ऐसा शख्स खड़ा है जिसके ऊपर एक पूरे राज्य की नीतियों के निर्माण और देखरेख का जिम्मा है। सरल, सौम्य धामी कभी मोबाइल देखते और कभी आसपास नजरें घुमाते।
फ्लाइट में अंदर जाने के बाद भी सीएम धामी बिल्कुल सहज बने रहे। इस दौरान उन्हे बता चला कि उनके आगे वाली सीट पर एक ऐसा परिवार बैठा है जो चार धाम यात्रा पर से लौट रहा है। सीएम धामी के लिए चार धाम यात्राओं की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था। तुरंत ही सीएम धामी ने अगली सीट पर बैठे तेलंगाना से आए श्रद्धालुओं से यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।

फीडबैक से संतुष्ट सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को न सिर्फ राज्य में आने के लिए धन्यवाद दिया बल्कि अगली बार के लिए आमंत्रित भी किया। सोशल मीडिया पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की ये तस्वीरें खासा वायरल हो रहीं हैं। लोग सीएम धामी की सरलता और सौम्यता की तारीफ करते दिख रहे हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube