उत्तराखंड। मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। देर शाम हुई बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं जंगलों की आग शांत होने से वन विभाग को भी सुकून मिला। लेकिन बारिश से पहले आया तूफान लोगों के लिए आफत बना। उत्तराखंड में करीब डेढ़ माह बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए और अंधड़ के साथ कई इलाकों में बौछारें व ओलावृष्टि हुई। जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई।
बुधवार देर शाम हुई तेज बारिश ने वन विभाग को राहत महसूस कराई। पिछले कई दिनों से जंगल धधक रहे थे। तेज बारिश के चलते वनों में लगी आग शांत हो गई। साथ ही जंगलों की आग से फैली धुंध भी साफ हो गई। वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। लेकिन कई स्थानों पर बारिश से पूर्व तेज आंधी तूफान भी आया।
BREAKING: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियों समेत 8 गिरफ्तार
बारिश से लगातार चढ़ रहे पारे की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। बुधवार को सुबह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिली रही। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने बेहाल किया। शाम होते ही मौसम ने करवट बदली और ज्यादातर इलाकों में तेज हवाएं चलने लगी। आसमान में गरज के साथ बादल छा गए और बौछारें शुरू हो गईं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा देहरादून समेत आसपास के इलाकों में भी अंधड़ के साथ बौछारें पड़ीं।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज, संविधान निर्माण में क्यों है अहम भूमिका! पढ़िए रिपोर्ट..
आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube