(WEATHER ALERT) देहरादून। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे में नैनीताल और पौड़ी में भारी से भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधान रहने की जरूरत है।
पौड़ी और नैनीताल में आज अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बड़ी ख़बर। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कई लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
(WEATHER ALERT) आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी गई रिपोर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस बाबत राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। उधर, राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।
बड़ी ख़बरः लंच टाइम में गिरा 250 साल पुराना हेरिटेज पेड़, 1 बच्चे की मौत, 13 जख्मी
पहाड़ में भारी बारिश के चलते लगातार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कें बाधित हैं। ऐसे में लेंडस्लाइड होना और सड़कों पर मलबा आने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, इसीलिए विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर एहतियात के साथ बाहर निकलने की चेतावनी दी है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube