उत्तराखंड में रविवार देर शाम को मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। मूसरी, चोपता आदि शहरों में बर्फबारी हुई है। नैनीताल में बर्फ की फाहें गिरीं। बर्फबारी के बाद पारा गिरने से प्रदेशभर में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है।
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज रविवार रात बदल गया। राज्य के अधिकतर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में खासी कमी दर्ज की गई है।
मसूरी में बर्फ
मसूरी में मौसम का मिजाज बदलते ही बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि अभी तक बर्फ जमीन पर नहीं टिक पाई। बाहर से आए पर्यटक बर्फ गिरते देख काफी उत्साहित नजर आए।
क्या बीजेपी में हो गया है ‘ऑल इज़ वेल’! सीएम धामी और अनिल बलूनी के मान-मनौव्वल में कितनी बनी बात?
औली में बड़ी बर्फ
पर्यटक स्थल औली में भी अच्छी बर्फबारी देखी गई है। औली और आसपास के इलाकों में पर्यटक बहुतायत में पहुंचे हैं। इन पर्यटकों के लिए बर्फबारी ने मौसम खुशनुमां कर दिया। सुबह होते ही पर्यटक बर्फ का लुत्फ लेते नजर आए।
केदारनाथ में बर्फबारी
वहीं केदारनाथ में भी अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ धाम में कई इंच मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिनों तक राज्य के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। वहीं देहरादून में सोमवार को अच्छी खासी धूप खिली हुई नजर आई। हालांकि शाम को ठंड बढ़ने की संभावना है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube