अब क्या पीएम और सीएम के लिए टेंडर होंगे? अग्निपथ योजना का मजाक उड़ाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल को आप इसी तर्ज पर सरकार भी बनाएंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के लिए टेंडर निकालेंगे? अगर ऐसे ही चलाना है तो सब जगह यही लागू कर दीजिए।
मालूम हो कि देश में केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ युवा इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अग्निपथ स्कीम को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या अब देश के पीएम और सीएम के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।
सेना की दो टू्क- वापस नहीं होगी अग्निपथ भर्ती योजना, देखें वीडियो…
गौरतलब है कि अग्निपथ स्कीम के जरिए तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। कुल भर्ती अग्निवीरों में से 75 फीसदी को चार साल बाद हटा दिया जाएगा। इसके बाद यह विभिन्न आरक्षित नौकरियों में अप्लाई कर सकेंगे। इसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल को आप इसी तर्ज पर सरकार भी बनाएंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के लिए टेंडर निकालेंगे? अगर आप चीजों को ऐसे ही चलाना चाहते हैं तो सब जगह यही अप्लाई कर दीजिए। हायर एंड फायर, यूज एंड थ्रो। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा इस भर्ती योजना का विरोध कर रहा हैं।
नोटबंदी और कृषि सुधारों पर भी सवाल
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी और कृषि सुधारों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को तो किसी तरह लोगों ने पचा लिया। लेकिन दूसरी बार किसान आंदोलन के सामने सरकार को झुकना ही पड़ा। उन्होंने कहा कि अब केंद्र ने एक नया मुद्दा पैदा कर दिया।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube