उत्तरप्रदेश। सोनभद्र ज़िले के घोरावल के एसडीएम रमेश कुमार को चुनाव आयोग के आदेश पर हटा दिया गया है । आपको बता दें की वो पोस्टल बैलेट, मुहर ले जा रहे थे । जिसके बाद सपा के द्वारा खूब हंगामा किया गया , हालांकि सोनभद्र में घोरावल के एसडीएम रमेश कुमार का कहना है कि ईवीएम में लगने वाले मतपत्र जमा करने के लिए वो वाहन से जा रहे थे इसी के साथ उनके पास में चुनाव से जुड़ी स्टेशनरी थी। उन्होंने कहा था कि प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम दिखा दिया है। कहीं कुछ गलत नहीं है।
घोरावल के एसडीएम रमेश कुमार को उनके पद से हटाया गया है और श्याम प्रताप सिंह को उनके स्थान पर नया एसडीएम नियुक्त किया है । गौरतलब है कि सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रमेश कुमार पर डाक मतपत्र और स्टांप ले जाने का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें :आख़िर एग्जिट पोल को माइंड गेम क्यों कह रहे हैं हरदा ! पढ़िए पूरी ख़बर…
यूपी के तमाम मतगणना केंद्रों के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव आयोग के आदेश पर सोनभद्र के चुनाव अधिकारी को हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें :आख़िर एग्जिट पोल को माइंड गेम क्यों कह रहे हैं हरदा ! पढ़िए पूरी ख़बर…
आपको बता दें कि सपा कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बीती रात ही मतगणना केंद्रों के बाहर जाकर बैठ गए हैं। कहीं ढोल बजाकर कार्यकर्ता निगरानी कर रहे हैं तो कहीं खुद प्रत्याशी दूरबीन लेकर गाड़ी पर खड़े होकर मतगणना स्थल की निगरानी कर रहे हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube